चोरी को आरोपी को पकड़ा, जमकर पीटा और पुलिस को सुपुर्द किया

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत होमगार्ड मंटू मिस्त्री के घर विगत 31 जुलाई की देर रात चोरी हुई थी. चोरी करते व्यक्ति का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया था. होमगार्ड ने उसे स्टील गेट के समीप देख कर पहचान लिया और पकड़ कर जमकर पिटाई की. इसके बाद उस आरोपी को स्थानीय सरायढेला थाना को सौंप दिया. भुक्तभोगी होमगार्ड मंटू मिस्त्री ने मीडिया को बताया कि विगत 31 जुलाई को उनके घर पानी का मोटर पंखा सहित कई सामान चोर ले गए.

उस समय उनकी ड्यूटी एसएनएमएमसीएच अस्पताल में थी. घर पहुंचे तो देखा कि घर के कई सामान गायब हैं. उसके बाद सरायढेला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई. सरायढेला थाना पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज से चोर की पहचान की. पुलिस उसे खोज रही थी. एसएलएनएमसीएच के नए बिल्डिंग में भटकते हुए देखा. पकड़कर पूछताछ की. उसने घर से चुराया गया पंखा तथा ड्रिल मशीन लाकर दिया. बाकी सामान कई जगह बेचने की बात स्वीकार की. इसके बाद सरायढेला थाना को आगे की कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया.

Advertisements

आरोपी व्यक्ति ने बताया कि इन लोगों ने मुझे स्टील गेट के पास पकड़ा और एक घर में बंद कर जमकर पिटाई की. पिटाई के कारण बायां हाथ पूरी तरह उठ नहीं रहा है. कहा कि उनके घर चोरी नहीं की है. फिर भी उनको कहीं से पंखा ला कर दिया और भी सामान मांग रहे हैं, जबकि चोरी की ही नहीं है. उन्होंने बर्बरता पूर्वक पिटाई की है.

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ