अरवल के रामपुर चौरम के थानेदार दुर्गानंद मिश्र को आम आदमी पार्टी की टीम ने किया सम्मानित

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): आम आदमी पार्टी, बिहार के पूर्व सचिव श्रीवत्स पुरूषोत्तम के नेतृत्व में अरवल के रामपुर चौरम थाना के थानेदार दुर्गानंद मिश्र को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि अरवल के राममुर चौरम थाना को अभी हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा करायी गयी रैंकिंग में देश के टॉप 10 थानों में शामिल किया गया है। खास बात है कि इस थाने का दर्जा वर्ष 2003 में तत्कालीन एस पी संजय सिंह के समय में थाने के भवन की शुरूआत की गयी थी। पूर्व में यह थाना वहॉं के प्राथमिक विघालय से संचालित किया गया था।

आज अरवल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रीवत्स पुरूषोत्तम के नेतृत्व में वहॉं के वर्तमान थानेदार दुर्गानंद मिश्र से मिल कर उन्हें अंगवस्त्र एवं फूल माला से सम्मानित किया। इस असवर पर आम आदमी पार्टी, अरवल जिला के सक्रिय कार्यकर्ताओं, संजीव कुमार, हीरालाल सिंह (मुखिया), रामानुज कुमार, कामदेव कुमार, अजय कुशवाहा, अजीत कुमार यादव तथा जय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

Advertisements

इस अवसर पर बोलते हुए वर्तमान थानाध्यक्ष दुर्गानंद मिश्र ने कहा कि अरवल पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन द्वारा बताए गए मार्गदर्शन के अनुसार रामपुर चौरम थाना में 2019 में पदस्थापित होने के पश्चात् उन्होंने वहॉं की जमीनी हकीकत की पूरी जानकारी प्राप्त की और उसी के माघ्यम से कार्य करते हुए हमने आज यह मुकाम हासिल किया।

Related posts

काली पूजा को लेकर बीडीओ व सीओ ने मंदिर और मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

शेखपुरा गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर होगा घोड़ा रेस, देखना है घोड़े की रोमांचक दौड़ तो यहां आइये

लालू प्रसाद ने कभी भी उन्मादी और नफरती शक्तियों से समझौता नहीं किया : जगदानन्द सिंह