महानायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस के 125वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

अररिया(रंजीत ठाकुर): साहस और पराक्रम के परिचायक देश की आजादी के आंदोलन के महानायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस के 125 वीं जयंती को भाजयूमो फ़ारबिसगंज ने पराक्रम दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष किशन शर्मा के अगुवाई में स्थानीय सुभाष चौक पर उनके प्रतिमा पर माल्यर्पण समारोह आयोजित कर कार्यकर्ताओं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। मोके पर समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि नेता जी के अंदर असीम साहस और अनूठी संकल्प शक्ति का अंनत प्रवाह था उनके अद्धभुत व्यक्तित्व और ओजस्वी वाणी ने लोगो के ह्रदय में स्वतंत्रता का ज्वार उतपन्न किया।श्री कुमार ने कहा कि आजाद हिंद फौज के संस्थापक एवं जय हिंद का नारा बुलंद करने वाले नेता जी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी थे।उनका जीवन देश के युवाओं के लिए न सिर्फ एकआदर्श है बल्कि उनके बलिदान और योगदान से आने वाली पीढियां प्रेरित होती रहेंगी।मोके पर भाजयूमो नगर उपाध्यक्ष अंबुज मिश्रा, दीपक केशरी,नगर मंत्री नवीन केशरी,जिला कार्यकारिणी सदस्य राजीव रंजन,संजय डब्लू,अमरेंद मल्लिक,राज प्रकाश चौधरी, रतन कुमार आदि अनेकों कार्यकर्ता शामिल थे।

Advertisements

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती