टेम्पू कंडी नहर में गिरा, महिला ने कूद कर जान बचाई!

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): आज तलवाड़ा वेरियर के निकट एक थ्री व्हीलर टेंपू कंडी नहर में गिर गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नही हुआ है. दातारपुर नगर एरिया के वासी अमरजीत सिंह पुत्र ओम प्रकाश ने बताया कि वह अपना टेम्पू थ्री व्हीलर नम्बर पी बी 07 एएफ 7486 चलाता है आज वह इस टेम्पू में बैठा कर अपनी माता मीनाक्षी को किसी काम को लेकर तलवाड़ा में बैंक में गया काम निपटा कर हम दोनों वापिस आ रहे थे तलवाड़ा वेरियर के पास कंडी नहर के किनारे सब्जी की दुकाने लगती है वहा मैंने अपना टेम्पू रोका तथा सब्जी खरीदने लगा इतने में मेरा टेम्पू आगे की तरफ सरक गया तथा नहर की तरफ जाने लगा देखते ही देखते टेम्पू कंडी नहर में जा गिरा पर कोई जानी नुक्सान नही हुआ |जब टेम्पू सरक रहा था तो मीनाक्षी तुरंत टेम्पू से उतर गई जिस कारण उसे कोई चोट नही लगी |टेम्पू चालक ने इस घटना वारे पुलिस को सूचित कर दिया है |घटना के वाद स्थानीय लोगों की मदद से टेम्पू को नहर से वाहर निकाला गया।

Advertisements

Related posts

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया सीएम बनाया गया