हर हर महादेव से गूंजे मंदिर परिसर, भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण

पटना सिटी, न्यूज़ क्राइम 24। सावन माह के अंतिम सोमवारी पर तमाम शिव मंदिरों मे श्रद्धालुओं की भीड़ देखि गई। सावन महिने के अंतिम और आठवें सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने मंदिर में बाबा का जलाभिषेक और पूजा कर सुख-शांति की कामना की।

Advertisements

वहीं बाड़े की गली स्थित शिव मंदिर में समितियों द्वारा विशेष आयोजन किया गया। बाबा का जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के बाद देर शाम तक भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इसमें मुख्य रूप से इंद्रजीत सिंह, राजू पटेल, बंटी पटेल, शानू बाबा, लल्लू कपूर, राम बाबू प्रसाद, अभिजीत पटेल, अंकित पटेल, रौशन, आशीष कुमार, सोहित पटेल समेत अन्य सदस्य सक्रिय थे।

Related posts

हमारी सरकार बनी तो 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जाएगा : तेजस्वी यादव

गौरीचक के नया टोला इलाके में नाला का पानी ओवरफ्लो से ग्रामीण परेशान

सिपारा में अवैध गेसिंग अड्डे का भंडाफोड़