फुलवारीशरीफ, अजित। पटना सहित बिहार के कई जिलों में तेजी से तापमान नीचे गिर रहा है और न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ती जा रही है.मौसम विभाग ने दो दिनों के भीतर राज्य में ठंड बढ़ने और कोहरे की स्थिति और गंभीर होने का अलर्ट जारी किया है. 29 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बिहार में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी.इसके अलावा, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है, जिससे मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं का असर बढ़ेगा.पटना की बात करें तो मंगलवार कि रात इस मौसम का सबसे सर्द रात मापा गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अब मौसम में तेजी से ठंडक बढ़ने लगी है.दिन के समय धूप के बावजूद ठंडी हवाओं ने लोगों को सताया और ठंड बढ़ने का स्पष्ट संकेत दिया.लोगों को बदलते मौसम में अलर्ट जारी किया गया है वह सतर्क रहे हैं गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकले.27 नवंबर की सुबह राज्य के उत्तर और दक्षिण हिस्सों में कोहरा और धुंध छाया रहा, जिससे ठंड के बढ़ने का एहसास हुआ.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में ठंड और कोहरा दोनों में इजाफा होने की संभावना है. 29 नवंबर को हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है, जिसके कारण पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ बिहार और अन्य राज्यों में सर्दी और बढ़ सकती है.मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में तापमान में गिरावट जारी है. वर्तमान में, न्यूनतम तापमान सामान्यतः 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है, जबकि अधिकतम तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है. राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में दिनभर हल्की धूप रहा.आसमान में ऊपरी स्तर पर कुहासे में सूर्य कि किरणे तीखी नहीं नजर आई. मौसम विभाग के अनुसार पटना, गया, जहानाबाद, बेतिया, मोतिहारी, बेगूसराय, दरभंगा, खगड़िया, समस्तीपुर, कटिहार, सारण, बक्सर, भोजपुर में कोहरे के साथ ही तापमान में गिरावट का अलर्ट जारी किया गया है.बिहार में अब सर्दी की रंगत दिखाई देने लगी है.
बीती रात मधुबनी में पारा लुढक़ने पर लोगों को ठिठुरन महसूस हुई.वहीं सीतामढ़ी, दरभंगा जिले में बीती रात पारा स्थिर रहा, लेकिन सर्दी के तेवर तीखे रहे.राजधानी पटना में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही और पारा दो डिग्री से ज्यादा गिरने पर शहरवासियों को अब सर्द मौसम का अहसास होने लगा है.मौसम विज्ञान केंद्र पटना से जारी बुलेटिन में बताया गया आज 27 नवंबर को मौसम की अधिकतम जानकारी के साथ पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. नवंबर महीना खत्म होने में 4 दिन शेष बचे हैं लेकिन अभी भी बिहार के कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हो रही है. संख्यातमक मॉडल के अनुसार दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर गहरा दबाव का क्षेत्र बन चुका है जो उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है. चक्रवर्ती तूफान बनने का पूर्वानुमान है. समुद्र के सतह का तापमान कितना अनुकूल है उसके साथ ही साथ सिस्टम प्रभावशाली है जिसका प्रभाव दक्षिण भारत के क्षेत्र पर पड़ेगा।
मौसम विभाग ने अगले एक दो दिन में दिन और रात के तापमान में और गिरावट होने व सर्दी का जोर बढऩे की संभावना जताई है.सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है, जो दृश्यता को प्रभावित कर सकता है इससे यातायात पर भी असर पड़ सकता है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है और यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है. विशेषकर रात के समय तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.पटना में अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, इस समय न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री के बीच होना चाहिए था, लेकिन भोजपुर जैसे जिलों में यह 17.7 डिग्री तक पहुंच गया है. रोहतास जिले के डेहरी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे कम तापमान रहा. हालांकि, सूबे के अन्य हिस्सों में तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक बना हुआ है. यह साफ संकेत है कि ठंड ने अभी अपनी पूरी पकड़ नहीं बनाई है, लेकिन इसके बढ़ने के संकेत स्पष्ट हैं।