तेजस्वी जी ने नीतीश कुमार का स्वास्थ्य विभाग में नौकरी और रोजगार के प्रति क्या सोच रही है ,उस सच्चाई से रूबरू कराकर नौजवानों की आंखें खोल दी : एजाज अहमद

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने स्वास्थ्य विभाग में महागठबंधन सरकार के द्वारा डेढ़ लाख बहाली की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी नीतीश कुमार के द्वारा इसे कैबिनेट में लाने से रोके जाने की सच्चाई को सामने लाकर जनता को सच्चाई से रूबरू कराकर नौजवानों की आंखें खोल दी है, कि नीतीश जी नौकरी और रोजगार के प्रति कभी भी गंभीर नहीं रहे ।
इन्होंने आगे कहा कि सच तो यह है कि नीतीश कुमार को इस बात का डर था कि अगर स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो इसका श्रेय तेजस्वी प्रसाद यादव को मिल जाएगा।

Advertisements

और वह नहीं चाहते थे कि इसका श्रेय तेजस्वी जी को मिले इसीलिए डेढ़ लाख नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी होने से पहले कैबिनेट में प्रस्ताव लाने से रोक दिया। इससे यह स्पष्ट होता है कि बिहार में वर्तमान में जो सरकार चल रही है यह नौकरी और रोजगार के प्रति किस तरह का दृष्टि रखती है और नीतीश जी का नौजवानों के नौकरी के प्रति क्या सोच है।
एजाज ने आगे कहा कि डबल इंजन सरकार अगर अब भी स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख नियुक्ति के लिए तैयार हो, तो तेजस्वी प्रसाद यादव जी सकारात्मक दृष्टि से नौजवानों के हित में सहयोग करने के लिए तैयार है लेकिन बिहार में जो वर्तमान सरकार चल रही है या नौकरी और रोजगार के प्रति गंभीर नहीं है हां नफरत फैलाने वालों को इनके द्वारा सहयोग अवश्य दिया जाता है यह दिख रहा है।

Related posts

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी

खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, पहला अर्ध्य आज