पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती ने किया छठ घाटों के निरीक्षण

दानापुर, अजित। पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद और लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती आज लोक आस्था का महापर्व छठ घाटों के निरीक्षण करने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र दानापुर के तमाम घाटों का निरीक्षण किया है। सांसद डॉ मीसा भारती ने बताया कि जिस हिसाब से प्रशासन को काम करना चाहिए था उसे हिसाब से प्रशासन ने काम नहीं किया है,अभी भी जो गंदगी है वह साफ तौर से दिखाई दे रही है.उसके साथ-साथ मीसा भारती ने दियारा क्षेत्र के घाटों के बारे में भी प्रशासन को चिंता करने के लिए कहा.

Advertisements

साथ में यह भी सवाल उठाया कि जब मुख्यमंत्री इस क्षेत्र में आते हैं तो विपक्ष में रहने के कारण हमें भी इस बात की जानकारी नहीं दी जाती है.सांसद मीसा भारती ने क्षेत्र के पूर्व में सांसद रहे भारतीय जनता पार्टी के रामकृपाल यादव पर कहा की रामकृपाल यादव जो आरोप मुझ पर करोड़ों रुपए खर्च करके चुनाव जीतने का आरोप लगा रहे हैं तो पाटलिपुत्र की जनता बिकाऊ है क्या?मीसा भारती ने पलटवार करते हुए कहा कि आज तक क्या राम कृपाल यादव जी ऐसे ही जीतते आए हैं क्या ?

Related posts

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी

खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, पहला अर्ध्य आज