तेजप्रताप ने बाबा बागेश्वर को बताया डरपोक और देशद्रोही, कहा….

पटना(अनूप नारायण सिंह): पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली मठ में हनुमत कथा का आयोजन होने जा रहा है। 12 मई को बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना आ रहे हैं। भगवत कथा कार्यक्रम 13 मई से 17 मई के बीच होना तय हुआ है। बिहार दौरे पर आ रहे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में एक बार फिर बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव खुलकर सामने आ गये हैं। तेजप्रताप ने धीरेंद्र शास्त्री को डरपोक और देशद्रोही तक कह दिया।तेजप्रताप ने कहा बागेश्वर धाम से लोग आकर हमसे माफी मांग रहे हैं। रोज गेट पर आ रहे है इसका वीडियो मेरे पास है।

इस वीडियो को हम जल्द रिलीज करेंगे। तेजप्रताप ने कहा कि बागेश्वर बाबा हमसे माफी मांग रहा है। बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री को कड़े शब्दों में यह चेतावनी दी थी कि धीरेंद्र शास्त्री बिहार में एकता की बात करेंगे तो उनका स्वागत करेंगे और वो यहां आकर हिंदू-मुस्लिम करेंगे तो फिर उनकी खैर नहीं। तेजप्रताप ने कहा था कि बागेश्वर बाबा बिहार आकर हिंदू मुस्लिम भाई को लगवाने के लिए काम करेंगे तो मैं उसका विरोध करूंगा और पटना हवाई अड्डे पर ही घेराव करवा लूंगा। हालांकि भाईचारे का संदेश देंगे तो उनकी बिहार में जरूर एंट्री होगी। यह बात वो अच्छी तरह से समझ लें।

बीते दिनों तेजप्रताप ने यह भी कहा था कि बाबा बागेश्वर की सुरक्षा को लेकर कितना भी दावा कर लिया जाए। लेकिन, हमारी सेना भी उनको लेकर तैयार हैं। वो अगर बिहार आकर हिंदू, मुश्लिम, सिख, ईसाई करेंगे तो हमलोग उनका जोरदार तरीके से विरोध करेंगे और इसको लेकर हमारी सेना तैयार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, शायद बाबा का समर्थन करने वाले भूल रहे हैं कि बिहार में सरकार किसकी है।

Advertisements

उन्होंने कहा था कि बाबा बागेश्वर को लेकर जितनी भी सेना बना लिया जाए सबका जवाब देने के हमारा संगठन DSS तैयार हैं। वैसे तो ये RSS के विरोध में बनाया गया था लेकिन अब ये हर उनलोगों को जवाब देना जो हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई में मतभेद पैदा करने का काम करेंगे। उनको हमलोगों का जोरदार विरोध करना होगा। DSS का कहना है कि, वो सभी धर्मों के सम्मान की नीति पर काम करता है और आगे भी करता रहेगा।

बताते चलें कि, धीरेंद्र शास्त्री हमेशा से अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं। हाल में उन्होने हिंदू राष्ट्र की मांग उठाते हुए कहा था कि जल्द ही भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। वो लगातार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करते रहते है। इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री तब चर्चा में आए थे, जब उन्होने कहा था कि उन पर भगवान हनुमान जी की विशेष कृपा है, जिसके जरिए वो भक्तों की समस्याओं का निराकरण करते हैं। लेकिन कुछ लोगों ने उनपर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद नागपुर में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव