तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में संलिप्त दो लोगों को काबू किया है. सब इंस्पेक्टर धरमिंदर सिंह की अगुवाई ने सेक्टर -3 में नाकाबंदी के दौरान शक होने पर एक पैदल आ रहे युवक को रोका तो वह पुलिस को देख खिसकने का प्रयास करने लगा जिस पर पुलिस को शक पुख्ता हो गया इस पर पुलिस पार्टी ने उसकी तलाशी ली तो उस से 45 ग्राम नशीला पदार्थ वरामद किया गया युवक ने अपना नाम विजय कुमार पुत्र राम चंद वासी चबूतरा चौक खजूर वाली गली अमृतसर बताया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट 22 – 61 -85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।