तलवाड़ा पुलिस की पंजाब हिमाचल सीमा पर कार्रवाई, क्रशर मालिक पकड़ा

तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): ‘जिला पुलिस की हिदायत के अनुसार तलवाड़ा पुलिस ने अबैध खनन के खिलाफ जारी अभियान के तहत एस एच ओ तलवाड़ा हरगुरदेव सिंह की अगुवाई में ए एस आई ओम प्रकाश के साथ सुनील शर्मा तथा अजय पांडेय जे ई कम कम माइनिंग इंस्पेक्टर एक शिकायत के आधार पर हिमाचल पंजाब सीमा पर चलते क्रशर को चेक करने पहुंचे यह क्रशर तलवाड़ा की हद वस्त 604 में है | मौके पर जब सरकारी गाड़ी पहुँची तो वहां चल रहे वाहनों के चालक फरार हो गए | परन्तु क्रशर मालिक मनोज कुमार उर्फ़ रिंकू पुत्र सुरेश कुमार मौके पर से काबू किया गया | पुलिस टीम ने मनोज कुमार को क्रशर संबंधी कागजात पेश करने को कहा गया परन्तु इस के पास पंजाब की भूमि पर चल रहे क्रशर के कोई भी दस्ताबेज नहीं थे | जिस के वाद इस के खिलाफ 21 (1 ) मईनिंग मिनरल एक्ट 1957 ,धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा गहराई से पूछताश की जा रही है।

क्रशर पर कार्रवाई के दौरान वरामदगी-

Advertisements

1, टाटा टिपर 1613 रंग लाल पीबी -06 -एच 9482
2, टाटा टिपर 1613 ,रंग लाल ,पीबी 07 ,पी -2936 ,
3, टाटा टिपर 1613 ,रंग लाल ,एच पी 66 ,4242
4 ,भारत बेंज टिपर रंग पीला ,पीबी 10,डी जेड।
5 टाटा टिपर रंग सफ़ेद पीबी 11 ,एके 84656
6 ट्रेक्टर ट्राली सोनालिका डी 750111 रंग नीला ,पीबी 07 बीजेड 1396
7 ट्रेक्टर ट्राली सवराज 855 ऍफ़ ई रंग लाल ,पीबी 0 7 ,बी वाई 4626
8 ट्रेक्टर ट्राली मेस्सी रंग लाल,बिना नम्बर
9 पोकलैन हुंडई 140 एल सी रंग पीला बिना नम्बर रंग पीला
10 पोकलैन हुंडई रोबिक्स 210 रंग पीला बिना नम्बर
11 जेसीबी 3 डी एक्स रंग पीला बिना नम्बर
कुल 11वाहन जब्त किये गए है |

Related posts

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर