तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): तलवाड़ा सेक्टर 2 से जुड़े एरिया में कई दशकों से वसी झुगी कालोनी के निवासियों ने आज महा शिव रात्रि के पावन अवसर पर अपनी मीटिंग करके निर्णय लिया कि आज से झुगी कालोनी का नाम बदल कर भगवान शिव को समर्पित शिव कालोनी रखा गया है इस सम्बन्धी सभी सरकारी प्रशासनिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं को लिखित सूचना भेजी गई है. इस अवसर पर कालोनी के प्रधान सुरिंदर कुमार, सचिव कमल किशोर, उमेश कुमार समेत अन्य निवासी भी उपस्थित हुए।