तलवाड़ा को विधायक कर्मबीर पर गर्व : अंकुश सूद

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>तलवाड़ा&lpar;प्रवीण सोहल&rpar;&colon; <&sol;strong>आज आप वर्करों की मीटिंग हुई&comma; जिसमे आम आदमी पार्टी स्टेट सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर अंकुश सूद ने कहा की हल्का दसूहा विधायक कर्मबीर घुमन के विधानसभा बजट स्तर में तलवाड़ा शहर का मुद्दा ज़ोरदार तरीके से उठा तलवाड़ा में टूरिज़्म को बढ़ावा देने की जो बात करी वो बहुत सहारनीय कदम है। पुरे तलवाड़ा शहर को विधायक जी पर गर्व महसूस हो रहा है। वही ज्वाब में टूरिज्म मंत्री हरजोत सिंह बैंस जी ने नए वर्ल्ड टूरिस्म पॉलिसी में कंडी क्षेत्र का ध्यान रखे जाने की बात करी। अंकुश ने कहा कंडी क्षेत्र के लोगों को आप पर बहुत उम्मीद है और जिसपर विधायक और सरकार खरा उतर रहे है। उन्होंने कहा यह मुम्किन हो पाया क्युकि दसूहा को पढ़े लिखें विधायक मिले है। नहीं तो पिछले वाले तो या तो जाते नहीं थे या बोल नहीं पाते थे। इस मौके पर युवा नेता प्रिंस &comma; शेखर&comma; टीनू&comma; राजा&comma; विनोद &comma; रमन&comma; अमित और किशोरी लाल भी मौजूद थे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

बाबा दीप सिंह मेमोरियल वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया

अचानक चलती बलेरो गाड़ी को लगी भयंकर आग

मेहनत से ली हुई जमीन की कुर्की का नोटिस जारी