विशिष्ट सम्मान पत्र, प्रतीक चिह्न, श्रीमद्भागवत गीता व अंगवस्त्र से सुखदेव सिंह सम्मानित

फुलवारी शरीफ़, अजित। पटना जिलान्तर्गत संपतचक प्रखंड के एकतापुरम (भोगीपुर) मे नालसा (वरिष्ठ नागरीकों के लिये विधिक सेवाये) योजना 2016 के क्रियान्वयन हेतु विधिक जागरूकता शिविर सह समाजसेवी सुखदेव बाबू का सम्मान समारोह संपन्न हुआ.कार्यक्रम शुभारंभ के पूर्व देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले एवं पुलवामा आतंकवादी हमले मे शहीद सैनिक संजय कुमार सिंहा के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

माता सुमित्रा देवी कॉमर्शियल फ्लोर (सभागार) मे आयोजित समारोह का उद्घाटन बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के पूर्व सदस्य सचिव एवं बिहार के पूर्व राज्य सूचना आयुक्त ओमप्रकाश के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस अवसर पर मानवाधिकार के प्रति “समर्पित सेवा भाव” को देखते पूर्व जिला न्यायाधीश ओमप्रकाश के द्वारा यूनिसेफ के स्थायी सहयोगी सदस्य सुखदेव सिंह को विशिष्ट सम्मान पत्र, उपेक्षितो व लाचार, जरूरतमंदो की मदद मे अग्रणी भूमिका के लिए प्रतीक चिह्न, छत्तीसगढ, तेलंगाना व आन्ध्रप्रदेश मे लाचार, बीमार गर्भवती महिलाओ तथा बच्चो के “सर्वधर्म समभाव भावना” से लगातार सहयोग के लिए गीताप्रेस का श्रीमद्भागवत गीता एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया तथा सुखदेव सिंह को प्रेरणास्रोत व इनके कार्यो को समाज के लिए अनुकरणीय बताया गया।

Advertisements

इस अवसर पर भारी संख्या मे उपस्थित महिलाओ, बुजुर्गो, छात्र – छात्राओ आदी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण की अध्यक्षा पुष्पा त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि व महादलित आयोग बिहार के पूर्व सदस्य राजेन्द्र प्रसाद नट (अधिवक्ता) समेत अधिवक्तागण शिवसागर शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, सत्यप्रकाश नारायण, रविन्द्र पटेल, सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण के जितेन्द्र कुमार पाठक ने अपने संबोधन मे कहा कि आमजन को एक ही स्थान पर सभी तरह की सुविधा मुहैया कराने व कानून की विभिन्न जानकारी देने के लिये इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाना बहुत ही आवश्यक व सराहनीय कदम है. नालसा का उद्देश्य कमजोर वर्गो, गरीबो, लाचार, आर्थिक आधार पर पिछड़े लोगों को न्याय दिलाना है तथा गरीब लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना है। इस अवसर पर मुकेश कुमार, प्रेमचंद सिंह, मुकुल कुमार, राजेश्वर सिंह, विवेकानंद भारती, सदानंद कुमार मिन्टु, मोटा भाई, सुबीन कुमार, सुजीत झा, बिनय कुमार, बिनेश पासवान, मिन्ता कुमारी, अंजली कुमारी, आरती कुमारी ने अतिथियो का स्वागत किया।

Related posts

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी

खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, पहला अर्ध्य आज