धूमधाम से मनाया गया भाई दूज का पर्व


अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा प्रखंड क्षेत्र में रविवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक कर जहां उनकी लंबी आयु की कामना की। वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट कर उनके प्रति अपने प्रेम को दर्शाया। भाई दूज त्योहार की धूम सुबह से हीं देखने को मिली. त्योहार का उल्लास हर घर में दिखाई दिया। शायद हीं कोई ऐसा व्यक्ति था,जिसके माथे पर लाल रंग का तिलक न हो।

Advertisements

भाई दूज के पर्व के कारण बाजारों में काफी भीड़-भाड़ देखने को मिली। खासकर मिठाइयां और उपहारों की दुकानों पर लोगों की अच्छी-खासी भीड़ रही। दीपावली के बाद एक बार फिर से दुकानों के बाहर तरह-तरह की मिठाइयां सजी दिखाई दी और उनके खरीददारों का तांता लगा हुआ था। विवाहित बहनों ने भाइयों के घर जाने का सिलसिला सुबह से हीं शुरू कर दिया था,जिससे सड़कों पर भी भारी भीड़ रही। बता दें कि भाई दूज प्रेम,आस्था,विश्वास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति का धरोहर माना जाता है। यह पर्व अपने भाई को यम के त्रास से मुक्ति दिलाने के लिए सबसे उपयुक्त पर्व माना जाता है।

Related posts

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी

खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, पहला अर्ध्य आज