पटना में अचानक मौसम का बदला मिजाज, कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि

फुलवारीशरीफ, अजित। राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में सोमवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया. आसमान में काले बादल छा गए और तेज़ गरज के साथ झमाझम बारिश होने लगी. कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. सोमवार दोपहर के बाद अचानक का इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. राजधानी पटना सहित तमाम जिले के सभी प्रखंडों में अचानक मौसम के करवट बदलने से लोगों को काफी परेशानियां हुई.बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगा लोगों को बहुत नुकसान हुआ वही बिना ठंडा कपड़े के बाहर निकले लोगों को ठंड लगने लगी. देर शाम बाजार के अधिकांश दुकानें बंद होने लगी. मौसम विभाग ने पटना सहित कई जिलों में अगले 2 से 3 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.18 अप्रैल के बाद इस तरह के मौसम में सुधार आने की संभावना है।

इसके बाद राज्य में आंधी-तूफान और बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है।बिहार में मौसम ने अचानक से करवट ली है। पटना समेत राज्य के कई जिलों में चिलचिलाती गर्मी के बीच अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू है. इससे मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है.सोमवार दोपहर आसमान घनघोर काले बादलों से पट गया है. हवा भी काफी तेज है. पटना का मौसम डरावनी बन गया.अचानक मौसम बदलने से आम लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. सोमवार दोपहर बाद राजधानी पटना समेत आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई।

मौसम के इस अचानक बदलाव ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया।सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकान लगाकर बैठे छोटे कारोबारियों का काफी नुकसान हुआ। तेज हवा और बारिश के कारण उनके सामान भीग गए या उड़ गए। कुछ जगहों पर तंबू और छतरी उड़ जाने से दुकानदारी ठप हो गई। ग्राहक भी अचानक बारिश से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे जिससे बाजार की रौनक खत्म हो गई। दूसरी ओर, जो लोग बिना ठंडे कपड़ों के घर से निकले थे, उन्हें सर्द हवाओं से ठिठुरन महसूस होने लगी। कई स्कूली बच्चे और दफ्तर जाने वाले लोग भीग गए जिससे उन्हें सर्दी-खांसी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ट्रैफिक पर भी असर पड़ा, कई जगह सड़कों पर फिसलन हो गई और वाहन चालकों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं। इसके अलावा, कई इलाकों में बिजली गुल हो गई जिससे लोग और ज्यादा परेशान हो गए। कुल मिलाकर, मौसम के इस अचानक बदले मिजाज ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया।

बिहार मौसम विज्ञान के अनुसार, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, रोहतास, नालंदा, शेखपुरा, वैशाली, सीवान, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और बांका जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ मध्यम से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 19 अप्रैल तक गरज-तड़क के साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा व तेज हवा चलने की पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. सोमवार को पटना सहित आसपास इलाकों में बादल छाए रहने के कारण मौसम में विशेष परिवर्तन देखा गया. हालांकि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के नालंदा, किशनगंज, लखीसराय, बांका, शेखपुरा, मुंगेर, पूर्णिया के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई. नालंदा के सिलाव में सर्वाधिक वर्षा 41.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई. फिलहाल विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें और खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें।

फुलवारी शरीफ, दानापुर, नौबतपुर, बिहटा, पटना सिटी, मसौढ़ी, मनेर, फतुहा, बख्तियारपुर, संपतचक, पुनपुन, खुसरूपुर, दुल्हिन बाजार सहित कई क्षेत्रों में तेज़ बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई. इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की सूचना है, जिससे यातायात और बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।

Advertisements
ad3

डॉपलर मौसम रडार की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, पटना, वैशाली, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जिलों में वज्रपात, ओलावृष्टि, मेघगर्जन और तेज़ हवा की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है. लोगों से अपील की गई है कि बिना आवश्यक काम के घरों से बाहर न निकलें.

फुलवारी शरीफ, दानापुर, बिहटा, नौबतपुर, पुनपुन, पटना सिटी, मसौढ़ी, दुल्हिन बाजार, मनेर, फतुहा, संपतचक, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, हिलसा, चंडी, नगर नौसा, राघोपुर, हाजीपुर, महनार, विदुपुर, पटना, जहानाबाद, राजगीर, इस्लामपुर, थरथरी, घोसवरी, मोकामा, पंडारक, बेलछी, पाटोरी,जंदाहा समेत दर्जनों इलाके प्रभावित बताए जा रहे हैं।

सोमवार को दोपहर में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया था कि बिहार में मौसम का मिजाज इन दिनों लगातार बदला हुआ है। मौसम विभाग ने राज्य के 14 जिलों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों से अगले 24 घंटे सतर्क रहने की अपील की है। इसके साथ ही 13 जिलों में अगले 48 घंटे के भीतर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। यह स्थिति खासकर उन क्षेत्रों में अधिक देखने को मिलेगी, जहां आसमान में बादल पहले से छाए हुए हैं। पटना, अररिया, बक्सर और नालंदा में रविवार को दिनभर बादल छाए रहे और हवाएं भी तेज गति से चलीं।पिछले 24 घंटे में नालंदा में सबसे अधिक 44.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। नालंदा में रविवार देर रात तेज आंधी और झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिरे। इससे सब्जियों और अन्य फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। किसान अब अगली खेती की तैयारी को लेकर असमंजस में है।

Related posts

बीजेपी और जेडीयू मिलकर बिहार में अपराध और अपराधियों को संरक्षित कर रहे हैं : शक्ति सिंह यादव

वक्फ एक्ट 2025 संविधान की बुनियादों के खिलाफ : मौलाना शाहीन जमाली

जीरो माइल पर नीतू राज बस के ड्राइवर की सरेआम हत्या, पुलिस व्यवस्था पर फिर उठे सवाल