पटना(न्यूज क्राइम 24): अक्सर आपने देखा होगा की आवारा कुत्ते किसी न किसी बात पर लोगो को दौरा देते या उसे कांट बैठते हैं, ऐसे मे हर कोई के मन मे डर बना रहता हैं की अब कही उसकी बारी ना आजाये ऐसे मे नगर निगम अब आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए मुस्तैद हो चुकी है।
बस आपको घर बैठे ही नगर निगम के इस नंबर 155304 पर कॉल करनी होगी और अपने क्षेत्र का पता बताना होगा। जिसके बाद आपकी गली-मोहल्ले में कुत्ता पकड़ने वाली टीम पहुंच जाएगी. नगर निगम आवारा कुत्तों पर नकेल कसने की तैयारी में लगा हुआ है. यही नहीं, इस नंबर पर आप चोटिल कुत्तों के इलाज के लिए भी कॉल कर सकते हैं.
गलियों में आवारा कुत्ते बैठे रहते हैं। रात के समय अगर कोई बच्चा या बुजुर्ग निकल भी जाए तो उन पर हमला कर घायल कर रहे हैं। इसी को लेकर नगर निगम की तरफ से एक एजेंसी का चयन हुआ है, जो इस काम में लगी हुई है.
इसके लिए दो विशेष वाहनों की व्यवस्था की गई है. यह एजेंसी कुत्तों को पकड़ कर टीकाकरण और उनकी संख्या को नियंत्रित करने के लिए नसबंदी करने का भी काम करेगी. साथ ही घायल कुत्तों के लिए अस्पताल का भी निर्माण किया जा रहा है. इन सभी कामों के लिए चयनित एजेंसी को रोज 30 कुत्तों को पकड़ने का टारगेट दिया गया है।