अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56 वीं वाहिनी फुलकाहा बीओपी के जवानों ने कैम्प प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह के निर्देश पर विशेष गस्ती के दौरान बॉर्डर पिलर संख्या- 189/2 से करीब 50 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र मानिकपुर गांव के समीप नेपाल से तस्करी कर ला रहे एक तस्कर को धर दबोचा एवं एक साइकिल सहित 80 लीटर डीजल भी जप्त करने में सफलता पाई।
इस बाबत फुलकाहा बीओपी कैंप प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक 24/12/2021 समय करीब सुबह 9:45 बजे जवानों ने उक्त तस्कर को धर दबोचा। गिरफ्तार तस्कर सुरेंद्र यादव ,पिता तीर्थलाल यादव ,ग्राम मानिकपुर ,थाना फुलकाहा, जिला अररिया का निवासी है।इस अभियान का नेतृत्व मुख्य आरक्षी मिंटू देवनाथ कर रहे थे। जप्त सामग्री की कागजी कार्रवाई करते हुए एसएसबी जवानों ने कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को सुपुर्द कर दिया।