नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी जवानों ने फलदार हाइब्रिड पौधे एवं खेलकूद सामग्री का किया वितरण

अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56 वीं वाहिनी “G” कंपनी बेला के द्वारा आज दिनांक 15 मार्च सोमवार को बेला बीओपी के जवानों द्वारा मध्य विद्यालय बेला में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों के बीच फलदार हाइब्रिड पौधों का वितरण किया गया तो वही बच्चों के बीच खेल सामग्रियों का भी वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान मुखिया सफीउल्ला,राजेन्द्र कुमार राय सरपंच,बेला एवं छः विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं 56वीं वाहिनी से उप- कमांडेंट सौरभ कुमार ,उप निरक्षक प्रेम कुमार गुप्ता उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका, छात्र – छात्रायें, ‘G’ कंपनी बेला के कम्पनी प्रभारी एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

Advertisements

इस कार्यक्रम के तहत फलदार पौधे का वितरण किया गया,जिसमें 60 जरूरतमंद ग्रामीण किसान लाभान्वित हए. वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच वॉलीबॉल, वॉलीबाल नेट, फुटबॉल, फुटबॉल नेट, कैरम बोर्ड, क्रिकेट बैट, बॉल, विकेट, क्रिकेट किट, डिस्कस थ्रो, चेसबोर्ड, वैडमिंटन रैकेट, नेट, शटल, इत्यादि का वितरण किया गया। भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य/वीरता पर बनी फिल्म विद्यालय भवन में एसएसबी गाय कॉमेंट्री वीडियो दिखाई गई. एसएसबी द्वारा किए गए इस कार्य की काफी सराहना की. बताते चलें कि एसएसबी जवानों द्वारा समय- समय पर जन कल्याण हेतु इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है।

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन