एसएसबी जवानों ने शराब के साथ एक बाइक को किया जप्त!

अररिया(रंजीत ठाकुर): आगामी होली पर्व को लेकर जहां शराब तस्कर तस्करी करने को लेकर मुस्तैद हैं,वहीं एसएसबी मुख्यालय बथनाहा के सेनानायक मुकेश कुमार सिंह मुंडा के निर्देश पर फुलकाहा कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में बीओपी क्षेत्र में गश्त बढ़ा दिया गया है। और इस क्षेत्र से बराबर शराब की जब्ती भी किया जा रहा है, फिर भी तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज मंगलवार को दिन के करीब 5:35 बजे सीमा पिलर संख्या-188/4 के समीप लगभग 50 मीटर भारतीय क्षेत्र मानिकपुर गांव में तस्करी के नेपाल निर्मित शराब के साथ टीवीएस स्टार मोटरसाइकिल को जप्त करने में सफलता पाई। वहीं तस्कर जवानों को देख भागने में रहे सफल। इस बाबत बीओपी प्रभारी इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि जप्त मोटरसाइकिल के ऑनर पर आगे की कार्यवाही के लिए फुलकाहा थाना पुलिस को शराब के साथ मोटरसाइकिल को सुपुर्द किया गया है। जप्त शराब में दिलवाले नामक 36 बोतल, गोल्डन ओके 26 बोतल, तथा एसी ब्लैक 13 बोतल शराब बताया गया है।

Advertisements

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन