870 बोतल तस्करी की शराब के साथ एसएसबी जवानों ने पकड़ा तस्कर!

अररिया(रंजीत ठाकुर): बनरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती डुबरबन्ना “डी” कंपनी एसएसबी कैंप प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार के निर्देश पर जवानों ने रविवार देर रात्रि करीब 2:00 बजे नेपाल से माथे पर तस्करी कर ला रहे शराब सहित एक व्यक्ति को धर दबोचा। इस बाबत कैंप प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि नेपाल के रास्ते पिलर संख्या- 192/5w-26 से भारतीय क्षेत्र में तस्कर माथे पर शराब की बोरियां लेकर प्रवेश कर रहा है सूचना मिलते ही नाका पार्टी लेकर उक्त स्थान पर पहुंच कर नाका लगा दिया कुछ ही देर बाद लगभग रात्रि 2:00 बजे जवानों ने देखा कि कुछ लोग नेपाल के तरफ से माथे पर बोरिया लेकर आ रहा है। जवानों ने आते तस्कर को देख छुप गया जैसे ही तस्कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया जवानों ने सामने आया सामने आते ही तस्कर ने जवानों को दें इधर-उधर भागने लगा जवानों ने तत्परता दिखाते हुए एक तस्कर को धर दबोचा। वहीं अन्य तस्कर बोरिया फेक नेपाल के तरफ भाग निकला। जवानों ने बोरे की तलाशी किया तो देखा कि नेपाल निर्मित दिलवाले नामक शराब बोर में भरा है। तस्कर सहित शराब को जप्त कर कैंप लगाया गया जहां गिनती करने पर कुल 870 बोतल शराब बरामद हुआ। वहीं गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ करने पर अपना नाम कलानंद पासवान, उम्र 45 वर्ष, पिता बहादुर पासवान, वार्ड संख्या-9 महेश पट्टी, थाना घूरना का निवासी बताया गया है। इस अभियान में मुख्य आरक्षी राजेंद्र सिंह, आरक्षी रत्नेश कुमार, कुलदीप कछाप,देवानंद पासवान, आदि जवान शामिल थे। गिरफ्तार तस्कर जप्त शराब की कागजी खानापूर्ति के बाद आज सोमवार को पुलिस ओपी घूरना को सुपुर्द किया।

Advertisements

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी