अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56 वीं वाहिनी के जवानों ने नरपतगंज क्षेत्र के बसमतिया ओपी अंतर्गत 18 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ एक व्यक्ति को पकड़ने में सफलता मिली है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा से सटे बसमतिया ओपी के खटूआ टोला समीप ओपी पुलिस के सहयोग से 18 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ एक नेपाली तस्कर को बाइक समेत धर दबोचा।
बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक से ग्राम-खटुआ टोला के रास्ते भारत से ब्राउन सुगर लेकर नेपाल जाने वाला है, उक्त सूचना पर एसएसबी द्वारा बसमतिया ओपी पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर अभियुक्त नरेंद्र कुमार साह,साकिन-झुमका, वार्ड संख्या -05 रामधुनी नगरपालिका,जिला-सुनसरी, नेपाल निवासी को 18 ग्राम ब्राउन सुगर, एक नेपाल नम्बर मोटरसाइकिल व 4750 नेपाली रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का शनिवार को कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।