एसएसबी जवानों ने ब्राउन सुगर के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया

अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56 वीं वाहिनी के जवानों ने नरपतगंज क्षेत्र के बसमतिया ओपी अंतर्गत 18 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ एक व्यक्ति को पकड़ने में सफलता मिली है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा से सटे बसमतिया ओपी के खटूआ टोला समीप ओपी पुलिस के सहयोग से 18 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ एक नेपाली तस्कर को बाइक समेत धर दबोचा।

Advertisements

बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक से ग्राम-खटुआ टोला के रास्ते भारत से ब्राउन सुगर लेकर नेपाल जाने वाला है, उक्त सूचना पर एसएसबी द्वारा बसमतिया ओपी पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर अभियुक्त नरेंद्र कुमार साह,साकिन-झुमका, वार्ड संख्या -05 रामधुनी नगरपालिका,जिला-सुनसरी, नेपाल निवासी को 18 ग्राम ब्राउन सुगर, एक नेपाल नम्बर मोटरसाइकिल व 4750 नेपाली रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का शनिवार को कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।

Related posts

बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका

राजनीतिक रणनीतिकार से कंपनी राज तक?

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कर लौट रही ट्रैक्टर के पलटने से तीन युवकों की हुई मौत, घायल हुए चार युवको में से तीन पटना रेफर