एसएसबी ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ किया ध्वजारोहण

अररिया, रंजीत ठाकुर   78 वें स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर एसएसबी 56 वीं वाहिनी बथनाहा के एफ, व’आई, समवाय जोगबनी के सहायक कमांडेंट आनंद सिंह भण्डारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया और जवानों को इस अवसर पर बधाई एवं शूभकामनाएं देते हुए देश को सुदृढ़ समृद्ध और शसक्त बनाने में हर किसी को अपना योगदान देने हेतु प्रेरित करते हुऐ जवानों को संबोधित किया और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए स्वतंत्रता दिवस को बहुत ही हर्ष उल्लास से मनाया गया।

Advertisements
ad3

इस अवसर पर आईसीपी परिसर में रत्नाकर यादव, प्रबंधक, एल पी ए आईं आई.सी.पी. जोगबनी तथा पड़ोसी देश नेपाल के सीमा शुल्क के प्रबंधक एवं अन्य अधिकारीगण व एसएसबी के’एफ व ‘आई समवाय के समवाय प्रभारी आनंद सिंह भंडारी, सहायक कमांडेट एवं एसएसबी के अन्य बल कर्मी व आई.सी.पी के सभी कर्मचारी तथा स्कूल के बच्चे शामिल थे।

Advertisements
ad2

Related posts

एस एस फार्मा का डीपीएम नालंदा ने फीता काटकर किया विधिवत शुभारंभ किया

जिलाधिकारी ने किया पटना सदर एवं पटना सिटी अनुमंडल में विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण, लोगों से लिया फीडबैक

राजद कार्यालय में राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ० रामचन्द्र पूर्वे एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन का बुके एवं शाॅल देकर पार्टी नेताओं ने स्वागत किया : एजाज अहमद