अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया एस पी अशोक कुमार सिंह के द्वारा बथनाहा ओपी का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सिरिस्ता,रनिंगरजिस्टर ,केश डायरी तथा अन्य मामलों का गंभीरता पूर्वक जाँच किया । जाँच के बाद बथनाहा ओपी में कार्यरत चौकीदार तथा दफ़ादारो के समस्याओं को भी गंभीरता पूर्वक सुना जिसमें दफादार मो०आबिद ने एसपी से सभी चौकीदारों तथा दफ़ादारो के लिए आई कार्ड का मांग किया जिसे गंभीरता पूर्वक लेते हुवे उन्होंने जिला कार्यालय में कार्यरत कर्मी से फोन द्वारा संपर्क कर जिले के सभी चौकीदारों तथा दफ़ादारो को आई कार्ड निर्गत करने का आदेश दिया ।वहीं उन्होंने
उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुवे कहा कि बथनाहा ओपी में आवश्यता अनुसार चौकीदारो की नियुक्ति की जाएगी । उन्होंने कहा कि शराब पर नियंत्रण के लिए उपस्थित चौकीदारों को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने क्षेत्र में सजग रहे तथा शराब तस्करों की जानकारी अपने ओपी अध्यक्ष को दे ताकि शराब पर पूर्णतः नियंत्रण पाया जा सके ।वहीं उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार तथा दफादार गाँव में होने वाले भू विवाद की पूर्व जानकारी ओपी अध्यक्ष को देकर आपसी रंजिश को रोक सकते है।उन्होंने प्रशन्नता व्यक्त करते हुवे कहा कि वर्तमान में जिस कोशी योजना की भूमि में ओपी चल रहा है उसी एक एकड़ भूमि का एनओसी कोशी योजना के द्वारा मॉडल थाना भवन निर्माण के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा कि मॉडल थाना भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ 20 लाख की स्वीकृति प्रदान किया गया जिसे प्रशाशनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि मॉडल थाना भवन हर तरह का आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा तथा आवश्यकतानुसार पुलिस बल की भी संख्या बढ़ाई जाएगी । उन्होंने कहा कि शराब की तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए एस एस बी के साथ कॉर्डिनेशन मीटिंग लागतात किया जा रहा है । जिसमे काफी हद तक सफलता भी मिली है । मौके पर फारबिसगंज डीएसपी राम पुकार शर्मा ,आरक्षी निरीक्षक बैजनाथ शर्मा , ओपी अध्यक्ष नंद किशोर नंद आदि दर्जनों पुलिस कर्मी उपस्थित थे।