बहन की इज्जत पर किया हमला, छात्रा ने किया केस

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>झारखंड&lpar;न्यूज साभार&rpar;&colon;<&sol;strong> गुमला जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है&comma; जहां एक भाई ने ही अपनी बहन की अस्मत के साथ खेलने का घिनौना काम किया है&period; दरअसल गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा से उसके ही चचरे भाई ने बंदूक का भय दिखाकर अस्मत लूटने का प्रयास किया&comma; जिसकी शिकायत छात्रा ने घाघरा थाना में लिखित आवेदन देकर की है&period;आवेदन में पीड़ित छात्रा ने कहा है कि बीते बुधवार को उसके बड़े पिता का बेटा अशोक कुजूर ग्राम चपका जो बिहार रेजीमेंट आर्मी में कार्यरत है&period; मुझे अपना गाड़ी नंबर जेएच 1 बीवाई 9123 बोलेरो पर बैठाकर गुमला से टोटो लाया फिर टोटो में अपने दोस्तों के साथ बैठकर दारू पी&period; उसके बाद अपने दोस्तों को छोड़ने गुमला गया&period; फिर मुझे गुमला से घाघरा लाया और गन दिखाकर नेतरहाट के रास्ते में धमकी दे रहा है कि तुम्हारे भाइयों से बदला लेने के लिए तुमसे रेप करूंगा&period;<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>गाड़ी का लाइट बंद कर रेप करने की दी धमकी<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>छात्रा ने आवेदन में बताया कि जब मैं उनसे विरोध करने लगी तो मुझे महुआडांड़ वाला रोड में ले गया&period; तभी जंगल में लगभग 11&colon;30 बजे गाड़ी को खड़ी कर गाड़ी का लाइट बंद कर मेरे चचेरे भैया ने गन दिखा कर मुझसे रेप करने की कोशिश की&period; अंधेरे का फायदा उठाकर मैं अपने आप को बचाने के लिए किसी तरह वहां से भाग गयी और रात भर किसी अनजान जगह रुकी रही&period; सुबह में घटना का सूचना अपने सगे भैया पंकज कुजुर को दी&comma; उसके बाद घर पहुंच सकी&period;<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पुलिस अपहरण और रेप मामले में कर रही जांच<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>वहीं इस बारे में घाघरा थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने कहा कि घाघरा थाना से क्षेत्र के एक लड़की ने अपने चचेरे भाई पर अपहरण व रेप करने का प्रयास मामले में केस दर्ज कराया है&period; लेकिन&comma; घटनास्थल गुमला होने के कारण अग्रिम कार्रवाई के लिए आवेदन एवं पीड़िता को गुमला थाना भेज दिया गया है&period; उन्होंने कहा कि कार्रवाई हो रही है बहुत जल्दी दोषी पुलिस की गिरफ्त में होगा&period;<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

वार्षिक सम्मेलन मे शामिल हुए : अनूप भाई

झारखंड के दिशोम गुरु ‘शिबू सोरेन’ नहीं रहे, बेटे हेमंत सोरेन बोले – “आज मैं शून्य हो गया हूं”

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया