गुरुद्वारा में पांचवें दिन भी सिख सेवादारों का धरना जारी

पटना सिटी (न्यूज़ क्राइम 24):लगातार पांचवें दिन भी सिख सेवादारों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब परिसर में अनिश्चित कालीन धरना दिया है। जहां गुरुद्वारा के सभी सेवादारों में उग्र ख़ासा आक्रोश देखने को मिल रहा हैं।

ज्ञात हो की बीते गुरुवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरूद्वारा के सेवादार मांग के स्लोगन भरी तख्तियां हाथो में लिए वेतन बढ़ाने,महगाई भत्ता समेत कई मांग किये थे।

Advertisements

वहीं हरिमंदिर के सिख सेवादारों का कहना था की प्रबंधक कमिटी से कई बार अपनी मांगो को रखा है पर अब तक प्रबंधक कमिटी के सदस्य सेवादारों की मांग पर ध्यान नहीं दिया है। इस कारण तख्त श्री हरिमंदिर के सेवादारों को मजबूरन अनिश्चित कालीन धरना पर बैठना पड़ा है।

वहीं सुपारटेंडेड दलजीत सिंह मैनेजर दिलीप कुमार पटेल को हटाने की मांग किया। सेवादारों की मांग को जब तक प्रबंधक कमिटी पूरा नही करेंगे तब तक हड़ताल जारी रहेगा। इसी को लेकर आज लगातार पांचवें दिन भी धरना जारी हैं और आगे भी जारी रहेगा। अगर कमिटी नही सुनी तो आगे आक्रोश प्रदर्शन किया जायेगा और कार्यालय में तालाबंदी का काम किया जाएगा।

Related posts

हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना के महाधिवेशन में वैशाली के चार साहित्यकार होंगे सम्मानित

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन