बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. खबर है कि बेंगलुरु पुलिस ने सिद्धांत कपूर को हिरासत में ले लिया है. सिद्धांत पर ड्रग्स लेने का आरोप है. दरअसल बेंगलुरु पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में रेव पार्टी चल रही है. जिसमें ड्रग्स का सेवन किया जा रहा है. जिसके आधार पर पुलिस ने रविवार रात को छापेमारी की।लूजर।सिद्धांत के अलावा 6 लोगों पर ड्रग्स का सेवन करने का आरोप जानकारी के मुताबिक, ड्रग्स का सेवन करने के मामले में सिद्धांत के अलावा अन्य 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी लोगों का मेडिकल टेस्ट कराया गया था. जिसमें ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई है. हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये लोग ड्रग्स का सेवन करके पार्टी में पहुंचे थे या फिर होटल में इसका सेवन किया.।ड्रग्स केस में श्रद्धा कपूर का नाम भी आया था सामने।बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में श्रद्धा कपूर का नाम भी आया था. इस मामल में एनसीबी ने श्रद्धा कपूर से पूछताछ की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने पार्टी अटेंड की थी लेकिन ड्रग्स नहीं ली थी. श्रद्धा ने ड्रग्स लेने से पूरी तरह इंकार किया था.सिद्धांत कपूर का फिल्मी करियर रहा फ्लॉप सिद्धांत कपूर दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर के बेटे हैं और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई हैं. सिद्धांत खुद भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं. एक्टर कई फिल्में में नजर आये हैं. इसके अलावा सिद्धांत ने वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है. लेकिन उनका फिल्मी करियर फ्लॉप रहा है. सिद्धांत ने ‘शूटआउट एट वडाला’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में अनिल कपूर, कंगना रनौत और जॉन अब्र्हाम मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद सिद्धांत, अनुराग कश्यप निर्देशित सायकोलोजिकल थ्रिलर फिल्म ‘अगली’ में नजर आये. सिद्धांत अपनी बहन श्रद्धा कपूर के साथ ‘हसीना पार्कर’ में भी नजर आये थे.न्यूज साभार