अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के हिस्सा होंगे सार्क देशों में भाषा और संस्कृति के संवाहक वरिष्ठ पत्रकार शशि भूषण

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>दिल्ली&comma; &lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;<&sol;strong> विश्वभर में हिंदी के लिए काम करनेवाली चर्चित संस्था विश्व हिंदी परिषद द्वारा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन 21-22 नवंबर 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा। जहां देश-दुनिया के कई देशों के विद्वान साहित्यकार और पत्रकार भाग लेंगे। इस सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे लोकतंत्र की प्रथम धरती के वैशाली के लाल और सार्क देशों में भाषा और संस्कृति के संवाहक वरिष्ठ पत्रकार शशि भूषण कुमार। वरिष्ठ पत्रकार शशि भूषण कुमार विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं साथ ही इन्हें दिल्ली में होनेवाली दो अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन के आयोजन समिति का सदस्य भी बनाया गया हैं। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में नीदरलैंड से डॉ&period; ऋतु शर्मा ननंन पांडे&comma; यूनाइटेड किंगडम से वंदना खुराना&comma; चीन से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ&period; विवेक मणि त्रिपाठी&comma; ऑस्ट्रेलिया से डॉ मृदुल कीर्ति &comma;अमेरिका से डॉ दुर्गा सिंहा &&num;8216&semi;उदार&&num;8217&semi; एवं कादम्बरी शंकर आदेश शामिल हो सम्मेलनको गरिमाप्रदानकरेंगे। वहीँ बिहार से मानवाधिकार टुडे के संपादक सार्क देशों में चर्चित वरिष्ठ पत्रकार डॉ शशि भूषण कुमार&comma; महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतीहारी के पूर्व कुलपति प्रो&period; संजीव कुमार शर्मा&comma;पूर्व चंपारण से डॉ नंद किशोर साह&comma;शिक्षाविद राहुल कुमार प्रभात समाजसेवी बबीता राय एवं छात्र नेता आदिल प्रवेज भी शामिल होंगे। इसके अलावा देशों के कई राज्यों से भी नामचीन विद्वान&comma;साहित्यकार एवं पत्रकार के अलावा शोध छात्र भी शामिल होंगे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए