दिल्ली(न्यूज़ क्राइम 24): ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन 34 987 की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह दहिया की अध्यक्षता में ऑल इंडिया होमगार्ड की समस्याओं को लेकर जंतर मंतर नई दिल्ली मे विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें हक इंसाफ और इंसानियत की वैचारिक क्रांति के अग्रणी एवं कवि लेखक ऋषि पाल भदाना जिला सोनीपत हरियाणा के साथ विभिन्न राज्यों के आए हुए होमगार्ड के प्रतिनिधियों के साथ राष्ट्र के प्रति सच्चे प्रेम करने वाले शहीदों व महापुरुषों को उनकी सच्ची सेवा के लिए दीपक जलाकर व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया तथा विभिन्न राज्यों के स्वम सेवकों जवानों को को उनकी ईमानदारी और सच्ची सेवा के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर कवि लेखक ऋषि पाल भदाना ने कहा किसी भी संगठन की मजबूती उसकी एकता पर निर्भर करती है इसलिए देश के होमगार्डों जवानों को संगठित होकर भारतीय संविधान के दायरे में रहकर काम करना चाहिए उन्होंने कहा होमगार्ड की स्थापना अंग्रेजों के जमाने में स्वयं सेवक के रूप में हुई थी भारत की आजादी के बाद देश का अपना संविधान भी बना मानव अधिकार के नियम भी बनाए गए लेकिन आजादी के 75 साल बाद भी होमगार्ड के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया और ना ही होमगार्ड के जवानों को संपूर्ण कर्मचारियों का दर्जा मिल सका है न हीं कोई ऐसी सुविधाएं दी गई जो उनके जीवन यापन के लिए जरूरी चाहिए थी जिससे पूरे देश का होमगार्ड को उपेक्षित महसूस कर रहा है जो बड़े दुख की बात है ऋषि पाल भदाना ने अपनी रचित सामाजिक देशभक्ति कविताओं के माध्यम से उपस्थित जनों को भारतीय संस्कृति से रूबरू करवाया व उसे बचाने की अपील करते हुए कहां शिक्षा डॉक्टरी व्यापारी बन गए हैं नौकरियों पर अफसरशाही हावी है
श्रमिकों को कंपनियों को ठेके पर दे दिया गया है मेहनतकश ओं के लिए भुखमरी की नौबत आने वाली है भारत की मिट्टी थी सोना राख होने वाली है इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रघुवीर दहिया जी ने होमगार्ड जवानों की समस्याओं को रखते हुए कहा कि स्वयं सेवक का दर्जा अंग्रेजों के जमाने के काले कानून को खत्म कर संपूर्ण कर्मचारियों का को दर्जा दिया जाए पूरे भारतवर्ष में 365 दिन का रोजगार 60 वर्ष की उम्र तक उपलब्ध कराया जाए नामांकन प्रणाली बंद किया जाए तथा पूरे भारतवर्ष में एक समान नियमों पर कानून बनाकर आदेश पारित किए जाएं व सर्वोच्च न्यायालय व मानव अधिकार के नियमों का पालन कराया जाए। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रघुवीर दहिया ने मुख्य अतिथि ऋषि पाल गांव भदाना का माला पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार जी ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा स्वयं सेवकों को जिसमें जसवीर हरियाणा से श्रीधर कर्नाटक से सुरेश कुमार दिल्ली मधु दिल्ली हिमाचल से जोगिंदर सिंह को चंद्रपाल हरियाणा आसाम से रोमन उत्तर प्रदेश से लक्ष्मी चंद जी को सम्मानित किया गया इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के होमगार्ड के अध्यक्ष श्री जोगिंदर सिंह दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री सुरेश सिंह हरियाणा के अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रपाल जी दिल्ली से महिला अध्यक्ष मधु कर्नाटक से श्रीधर आसाम से रोमन सिंह अध्यक्ष दिल्ली से मुन्नी देवी रमेश चंद्र सोलन हिमाचल किरण पाल मुजफ्फरनगर अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे