छकरबंधा के जंगल से 4537 डोटोनेटर जप्त!

गया(अरुणज्य प्रजापति): नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा के जंगल से पुलिस ने 4537 डोटोनेटर जब्त किया है।

केंद्र सरकार द्वारा छकरबंधा को नक्सल मुक्त बनाने के चल रहे अभियान के तहत शनिवार को शाम में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री डोटोनेटर बरामद किया गया है। सर्च अभियान में निकले कोबरा 205 बटालियन और सीआरपीएफ 159 बटालियन ने थाना क्षेत्र के जमुनिया कोला और राजू घाट। नाला इलाके 4537डोटोनेटर ,एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया है।

हालांकि इस अभियान के दौरान किसी नक्सली के गिरफ्तारी की खबर नहीं है कोबरा कमांडो कैलाश के नेतृत्व में चल चले अभियान में सुरक्षाबलों को राजू घाट नाला और जमुनिया कोला इलाके में विस्फोट पदार्थ मिला।

Advertisements

इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर कई घंटे तक और विस्फोटकों की मिलने की आस पास में छापेमारी की गई। बाद में सभी डोनेटर को आवश्यक कार्रवाई के लिए छकरबंधा थाना परिसर में लाया गया।

संबंधित मामले में 15 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया ऑपरेशन को लीड कर रहे द्वितीय कमान अधिकारी रूपनारायण बिरौली ने बताया कि कछकरबंधा क्षेत्र का इलाका नक्सलियों की शरण स्थली माना जाता है। लेकिन संबंधित इलाके में लगातार अभियान चलने से नक्सली भाग कर दूसरे इलाके में शरण ले लिए हैं।

Related posts

खगौल में सनसनीखेज गोलीबारी, तीन घायल – इलाके में दहशत!

स्कॉलर्स क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में बीसीडी 11 ने कोऑपरेटिव वॉरियर को हराया

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे