पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): आलमगंज थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज गुमटी के पास रेलवे प्रशासन द्वारा जबरन दुकान खाली कराने पर स्थानीय दुकानदार ने कड़ा विरोध किया। इसको लेकर सभी दुकानदार एवम स्थानीय लोग धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया। जिसपर रेलवे प्रशासन के आदेश पर रेल पुलिस बल पहुंची और धरना प्रदर्शन कर रहे दुकानदारो को हटाया।
साथ ही दुकान में घुस कर दुकान खाली कराने लगे। वही दुकान खाली होता देख अपना दुकान खाली होता देख पीड़ित दो दुकानदारों ने आत्मदाह कर लिया। इस घटना को देख रेल पुलिस भाग खड़े हुए। इस घटना के बाद इलाके में भगदड़ मंच गया। वही स्थानीय लोगो ने आनन फानन में दोनो घायल दुकानदारों को अपोलो वर्ण अस्पताल में भर्ती कराया।
दोनो दुकानदारों की हालत नाजुक बताई जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि जमीन उनकी है और 40 वर्षो से इस जमीन पर दुकान चला रहे है और रेल प्रसाशन रेलवे का जमीन बता कर दुकान वाला जमीन पर कब्जा करना चाह रही है। जबकि इसके लिए हाईकोर्ट में इसका मामला चल रहा है ,रेलवे प्रशासन कोर्ट के फैसला के पहले ही साजिश कर जमीन कब्जा करना चाह रही है।