निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन, मुफ़्त दबाई वितरण

अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56वीं वाहिनी फुलकाहा कैम्प के द्वारा गुरुवार को सेनानायक सुरेंद्र विक्रम, बथनाहा के निर्देश पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सोनापुर पंचायत अंतर्गत राम कबीर ठाकुरबारी, जिमराही में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर में क्षेत्रीय मुख्यालय एसएस बी पूर्णियां के कमांडेंट/ वेटनरी डॉ. बिनोद कुमारी देवी द्वारा सीमावर्ती गॉंव के 71 पशुपालकों के 302 पशुओं की निःशुल्क जाँच कर मुफ़्त दबाइयों का वितरण किया गया।

Advertisements

इस मौके पर 56 वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट आनंद सिंह भंडारी एवं दर्जनों की संख्या में एसएसबी के महिला व पुरूष जवान उपस्थित थे। ग्रामीण क्षेत्र में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित होने से अधिक से अधिक पशु व पशुपालक लाभान्वित हुए। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में एसएसबी के द्वारा किये जा रहे निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का स्थानीय लोगों द्वारा काफी सराहना की गई है।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर