अररिया(रंजीत ठाकुर): हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2078, 13 अप्रैल 2021 को होना है इसको लेकर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने सोमवार को घूरना बाजार स्थित वार्ड नंबर 11 में बैठक कर हिंदू समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कोरोना महामारी जैसे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार के आदेश का पालन करते हुए इस बार रामनवमी भव्य तरीके से नहीं मनाया जाएगा l उन्होंने कहा रामनवमी के दिन समस्त हिंदू समाज से आग्रह है कि सभी लोग अपने अपने घर के ऊपर एक भगवा ध्वज लगाए और अपने दरवाजे पर संध्या समय पांच दीपक जलाएं साथ ही अपने घर परिवार बच्चे, अरोश, पड़ोस में मिठाई बांटकर खुशियां मनाएं l श्री सोनी ने कहा मुझे गर्व है मेरी संस्कृति पर और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम पर जिन्होंने अपने लीला से लोगों के बीच ज्ञान की दीप जलाएं हैं, जिसके बताए रास्ते पर समस्त हिंदू समाज चल रहे हैं l श्री सोनी ने कहा कोरोना महामारी के कारण हिंदू समाज के धार्मिक आयोजन में काफी बाधाएं आई है जिस कारण भक्त लोगों के अंदर नाराजगी भी है उन्होंने कहा कोरोना वायरस से बचने के लिए 2 गज दूरी बहुत है जरूरी समय-समय पर सैनिटाइजर से हाथ धोए मुंह पर हमेशा मास्क लगाएं सावधानी बरतें आपकी सावधानी में ही सबों की भलाई है।