कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए लगाई गई धारा 144

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): सभी पिकनिक स्पॉट, होटल, मॉल, रेस्टोरेंट इत्यादि में मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन, सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य।कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर तथा लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रखने और कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अनुमंडल दंडाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी ने 30 दिसंबर 2021 की मध्य रात्रि से 2 जनवरी 2022 की मध्य रात्रि तक पूरे धनबाद अनुमंडल में कुछ शर्तो के साथ दं.प्र.सं. की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश दिया है। इस संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया कि सभी पिकनिक स्पॉट, होटल, मॉल, रेस्टोरेंट व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने वाले लोगों को मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन तथा सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करना होगा।कोई कोरोना वायरस से पीड़ित हो या कोई कोरोनावायरस से पीड़ित के संपर्क में आया हो या वैसे व्यक्ति जो कोरोनावायरस से प्रभावित देशों के प्रवास से जिले में प्रवेश किए हो, वैसे व्यक्ति इसकी शीघ्र सूचना या विस्तृत आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए बाध्य होंगे। संबंधित व्यक्ति या उनके परिवार के सदस्यों को यथाशीघ्र जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय या पंचायत स्तरीय चिकित्सालय को सूचित करना होगा।उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या प्रतिष्ठान के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता तथा द एपिडेमिक डिजीज एक्ट की सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

Related posts

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री