एसडीएम और एसडीपीओ ने किया बूथों का निरीक्षण

अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा प्रखंड क्षेत्र में तीन दिसंबर को 19 पैक्सों के लिए मतदान होगा। मतदान को लेकर मंगलवार को क्षेत्र के 19 पंचायतों के बूथों का डीएम के निर्देश पर फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पाण्डेय व एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में एक हीं स्थल पर तीन व चार भागों वाले मतदान बूथों का भौतिक सत्यापन कर बूथों की वस्तु स्थिति से अवगत हुए। एसडीएम ने बताया कि पैक्स चुनाव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर भरगामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों मतदान बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया। इसमें मतदान बूथों में रैंप है या नहीं,बिजली,पेयजल,महिला व पुरुषों के लिए शौचालय की सुविधा,कमरे में प्रवेश व निकासी का रास्ता,मतदान केंद्र के मुख्यमार्ग की वस्तु स्थिति आदि बुनियादी सुविधाओं को देखा गया।

Advertisements

साथ हीं चुनाव कार्य को लेकर आने वाले पुलिस बल के रहने की सुविधा को लेकर निवास स्थानों का चयन किया गया। बताया गया कि कुल 20 पंचायतों में केवल 19 पैक्सों का चुनाव 3 दिसंबर को होगा। मतदान 3 दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। साथ हीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी बूथों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जा रही है और क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार गस्त की जा रही है। वहीं एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने बताया कि पैक्स चुनाव के मद्देनजर आसामाजिक तत्वों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है। माहौल बिगाड़ने वाले को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। मतदान केंद्र के आसपास किसी प्रकार की दुकानें नहीं लगेगी। नियमों के उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम शैलजा पांडेय और एसडीपीओ मुकेश कुमार साह के अलावे बीडीओ शशि भूषण सुमन,थाना प्रभारी राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन