विज्ञान प्रदर्शनियों से जांच और विश्लेषणात्मक सोच की मानसिकता का विकास होता है : डॉ उदय कुमार उज्जवल

हाजीपुर, (न्यूज़ क्राइम 24) राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में विज्ञान शिक्षिका अनीता शर्मा के देख-रेख में शानदार विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस प्रदर्शनी का उद्घाटन वैशाली शिक्षा विभाग के एडीपीसी डॉ उदय कुमार उज्जवल, राज नारायण कॉलेज सेवानिवृत् प्रोफेसर डॉ नवल किशोर शर्मा, हिंदी साहित्य वैशाली के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण कुमार एवं प्राचार्य उपेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। विज्ञान शिक्षिका नीतू यादव तथा नूतन कुमारी ने आगत अतिथि का स्वागत किया। वैशाली शिक्षा विभाग के एडीपीसी डॉ उदय कुमार उज्जवल ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनियों का उद्देश्य छात्रों में समस्याओं की पहचान करने, समाधान खोजने और अपने निष्कर्षों को प्रस्तुत करने की चुनौती देकर उनमें समस्या-समाधान कौशल विकसित करना है।

Advertisements

इससे जांच और विश्लेषणात्मक सोच की मानसिकता का विकास होता है।इस तरह बच्चे आगे चल कर वैज्ञानिक बन सके। हिंदी साहित्य वैशाली के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण कुमार ने कहा कि विज्ञान मेलों का उद्देश्य युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का निर्माण करना है ताकि उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वैज्ञानिक खोज के माध्यम से एक सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण ही सके। राज नारायण कॉलेज सेवानिवृत् प्रोफेसर डॉ नवल किशोर शर्मा ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी एक ऐसा मंच है जहाँ छात्र अपनी परियोजनाओं/मॉडल के माध्यम से यह दिखा सकते हैं कि उन्होंने विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों को कितना समझा। वहीं प्राचार्य उपेंद्र कुमार ने ने छात्राओं द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट की भूरि भूरि प्रशंसा की।

Related posts

सामाजिक संस्था ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए किया सहयोग

साहित्य में राजेंद्र बाबु का योगदान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

सदाकत आश्रम में मनाई गयी राजेंद्र बाबू की जयंती