फुलवारीशरीफ, अजित। शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर इस्लामिया शिक्षक प्रशिक्षण (बी.एड.) महाविद्यालय, फुलवारी शरीफ में प्रथम वर्ष (सत्र 2024-26) के छात्राध्यापकों द्वारा विज्ञान और नवाचार से जुड़े विभिन्न मॉडलों की प्रदर्शनी आयोजित की गई।
छात्राध्यापकों ने सोलर सिस्टम , स्पेस मिसाइल्स , ट्रैफिक कण्ट्रोल , वाटर रेसाइकिलिंग , ग्रीन हाउस इफ़ेक्ट , मॉडर्न City , साउंड एनर्जी और ब्लड सर्कुलेशन सिस्टम जैसे वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किए. इस प्रदर्शनी का आयोजन महाविद्यालय की अनुभवी शिक्षिकाओं डॉली शरण, वरुण कुमार और डॉ. सफदरी अहसन के कुशल निर्देशन में किया गया. यह प्रदर्शनी “कोआपरेटिव्स बिल्ड अ बेटर वर्ल्ड ” और “एमपीओवेरिंग इंडियन युथ फॉर ग्लोबल लीडरशिप इन साइंस and इन्नोवेशन फॉर विकसित भारत ” परियोजनाओं के अंतर्गत लगाई गई थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ इस्लामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के अध्यक्ष हाजी खुर्शीद हसन और मुख्य अतिथि मौलाना शाहीद नासरी (मुंबई) द्वारा किया गया. अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों ने छात्रों ने प्रस्तुत किए गए मॉडलों की सराहना करते हुए उनके प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि ऐसे नवाचार भारतीय युवाओं को विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व के लिए प्रेरित करेंगे और विकसित भारत के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे.इस अवसर पर विशेष अतिथि इफ्तेखार नेजामी, आई. ए. खान एवं सत्तार मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य आर. के. अरुण ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्राध्यापकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।