सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच ने नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया संदेश- लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी ताकत

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजित।<&sol;strong> सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच के साप्ताहिक नुक्कड़ नाटक की श्रृंखला में महेश चौधरी द्वारा लिखित एवं मिथिलेश कुमार पांडे द्वारा निर्देशित नाटक &OpenCurlyDoubleQuote;लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी ताकत” की शानदार प्रस्तुति फुलवारी शरीफ स्थित वाल्मी में की गई।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>नाटक के माध्यम से मंच ने सभी नवनिर्वाचित बिहार विधानसभा सदस्यों को हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हुए यह संदेश दिया कि भारत विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र है&comma; जहाँ जनता ही सर्वोच्च शक्ति है&period; भारत को लोकतंत्र की जननी बताते हुए यह दर्शाया गया कि यहां हर व्यक्ति को समान अधिकार प्राप्त है&period; जनता ही वह ताकत है जो बुनियादी मानवाधिकारों की रक्षा करती है और देश के प्रत्येक नागरिक को समानता&comma; स्वतंत्रता और न्याय सुनिश्चित करती है। नाटक में कलाकार महेश चौधरी&comma; सौरभ&comma; अमन&comma; करण&comma; नमन&comma; श्रीकांत एवं देव दर्शन ने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन