परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करेगा सारथी रथ

अररिया, रंजीत ठाकुर परिवार नियोजन का महत्व व इसके लिए उपलब्ध सुविधाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में मिशन परिवार विकास अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत 30 नवंबर तक जिले में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जोयगा. दो चरणों में संचालित इस अभियान की सफलता को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्वेश्य से शुक्रवार को प्रचार वाहन सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर सिविल सर्जन ने क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया। जिले के सभी प्रखंडों में अभियान के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से 09 सारथी रथ क्षेत्र भ्रमण के लिये रवाना किया गया। सारथी रथ लोगों को परिवार नियोजन के महत्व व उपलब्ध सुविधाओं के प्रति जागरूक करेगा। मौके पर डीआईओ डॉ मोइज,  सीडीओ डॉ वीआईपी सिंह, डीपीएम संतोष कुमार, डीसीएम सौरव कुमार, यूनिसेफ के राकेश कुमार, यूएनडीपी के वीसीसीएम सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

नियोजन सेवाओं के प्रति जागरूकता अभियान का उद्देश्य

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि परिवार नियोजन सेवा के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए इसे अपनाने के लिये उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित करना है। अभियान का मुख्य उद्देश्य है। अभियान के क्रम में योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन संबंधी विभिन्न साधनों के प्रति जागरूक किया जायेगा।विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से इच्छुक दंपतियों को सहजता पूर्वक परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा।

अधिक से अधिक योग्य दंपतियों को सेवा उपलब्ध कराना लक्ष्य

Advertisements

डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने कहा कि जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाने को लेकर जरूरी पहल की जा रही है। इसे लेकर 30 नवंबर तक संचालित विशेष अभियान के क्रम में अधिक-अधिक योग्य लाभुकों तक इससे जुड़ी सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। इसे लेकर संबंधित विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय को बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य संस्थानों में सास-बहु सम्मेलन आयोजित कर समुदाय को परिवार नियोजन की उपयोगिता व महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सारथी रथ सहित अन्य माध्यमों से जागरूकता अभियान को अधिक प्रभावी बनाने की पहल की जा रही है।

दंपतियों को इच्छित सेवाओं का सुगमता पूर्वक लाभ

अभियान के संबंध में जिला सामुदायिक समन्वयक सौरव कुमार ने बताया कि अभियान के पहले चरण में 11 से 17 नवंबर तक दंपति संपर्क पखवाड़ा व18 से 30 नवंबर तक संचालित दूसरे चरण में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा। अभियान के पहले चरण में आशा कार्यकर्ता अपने पोषक पोषदो चरणों में संचालित इस अभियान के पहले चरण में 11 नवंबर से 17 नवंबर तक दंपति संपर्क पखवाड़ा व 18 से 30 नवंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा. अभियान के पहले चरण में आशा कार्यकर्ता अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर योग्य दंपतियों को चिह्नित करेंगी. नियोजन संबंधी विभिन्न उपायों को लेकर उन्हें जागरूक करते हुए इसका लाभ उठाने के लिये उन्हें प्रेरित करेंगी. दूसरे चरण में सेवा पखवाड़ा के क्रम में योग्य दंपतियों को इच्छित सेवाओं का सुगमता पूर्वक लाभ उपलब्ध कराया जायेगा.

Related posts

कांग्रेस विधायक डॉ शकील अहमद खान के एकलौते पुत्र की मौत पर फुलवारी विधायक दुःखी

स्वयंसेवी संस्था प्रथम के कार्यकर्ताओं ने किया सरस्वती पूजा का आयोजन

नवल बाबु का कार्यकाल वैशाली जिला के इतिहास में सबसे सराहनीय रहा