फुलवारी शरीफ, अजित फुलवारी शरीफ ब्लाक के पास सैमसंग के भव्य शोरूम की शुरूआत हुई है.इस शोरूम और सर्विस सेंटर के खुलने से फुलवारीशरीफ से जुड़े क्षेत्रो में ग्राहकों को अब दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं होगी,बल्कि नजदीक में ही सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कंपनी सैमसंग एक्सक्लुसिव स्टोर के उद्घाटन मौके पर फुलवारीशरीफ स्थित कमला प्लाजा मे नए शो रूम भव्यता और सुविधाओं को देखने बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े.
इस का उदघाटन कंपनी के जोनल सेल्स मैनेजर परवीन ठाकुर,सेल मैनेजर सोनू कुमार रौशन एवं एस.बी.एम.एल के एमडी विवेक शाह ने संयुक्त रूप से किया. शोरूम के प्रोपराइटर परवीन कुमार ने बताया कि यहां सैमसंग के मोबाइल, टैब वॉक़ मैन एवं अन्य सभी उत्पाद इस शोरूम पर उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण एरिया के गरीब तबके के लोगों का ध्यान रखा जाएगा.