भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के पदाधिकारियो द्वारा “इको पार्क” पटना में योगाभ्यास का आयोजन

फुलवारी शरीफ, न्यूज़ क्राइम 24  10वें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस-2024 के अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय (पटना), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के पदाधिकारियो द्वारा “इको पार्क” पटना में परिवारजनों सहित योगाभ्यास का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया.इसमें सैंकड़ो पदाधिकारियों, जवानों तथा परिवारजनों के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इसका शुभारम्भ भा०ति०सी०पु० बल के फोर्स गीत के साथ हुआ.पार्क में इस अवसर पर योगगुरु तथा ब्रह्मकु‌मारियों द्वारा भी सभी लोगों को मेडिटेशन (ध्यान) कराया गया व योग के प्रति जागरूक किया गया.

Advertisements

इस अवसर पर बिग्रेडियर पी० के० जायसवाल, वी०एस०एम०, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय (पटना) द्वारा योग करने का परामर्श एवं इसके फायदे की महत्ता का संदेश दिया गया.उन्होने कहा कि “आज की व्यस्ततम दौड़ में आप अपने लिए कम मे कम एक घण्टा समय अवश्य निकाल कर योग करें व लगातार निरोगी रहें”.राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

Related posts

पटना शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने हेतु बैठक हुई

नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई, किया गया प्रतिमा का विसर्जन

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 04 से 10 फरवरी तक संचालित होगा विशेष जागरूकता अभियान