केंद्र सरकार के खिलाफ संपतचक महागठबंधन ने दिया धरना

संपतचक(न्यूज क्राइम 24): महागठबंधन का राज्यव्यापी प्रखंड मुख्यालय पर धरना आयोजित की गई जिसका संपतचक प्रखंड मुख्यालय के आगे आयोजन हुआ इस धरना का अध्यक्षता राजद संपतचक प्रखंड अध्यक्ष बखोरी यादव, और इस धरना पर उपस्थित संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार,और संपतचक प्रखंड अध्यक्ष जदयू सह पूर्व उप प्रमुख रंजीत कुमार भाकपा माले प्रखंड सचिव सत्यानंद कुमार परमानंद प्रियदर्शी, राम सिंगार पासवान, राजमणि देवी, सुरेश सिंह, पुष्पा देवी, मुन्नी देवी,सुरेश चंद्र ठाकुर, धनराज पासवान,रामबाबू केवट, ओम प्रकाश चौटाला ,इंद्रजीत यादव, अरविंद कुमार जवाहर,संदीप कुमार यादव, जेम्स कुमार यादव ,राजा जनक ,चंदन कुमार सिंह ,निशांत कुमार सिंह ,मनोज कुमार ,अभिषेक चंद्रवंशी ,बृजेश कुमार चुन्नू, रणविजय सिंह ,मनीष कुमार यादव सहित सैकड़ों महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे ,सभा का संबोधन रणविजय सिंह, संदीप कुमार यादव, जेम्स कुमार यादव, सत्यानंद कुमार तथा और कई वक्ताओं ने किया, सभी ने केंद्र सरकार के 9 साल पहले जब केंद्र में आपकी यानी भाजपा की सरकार आई थी

आपने देश की जनता से मंगाई की मार कम करने और हर साल 2 करोड़ सरकारी नौकरी अथवा रोजगार देने का वादा किया था, किसानों का आय दोगुनी करने के साथ-साथ तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ चले ऐतिहासिक आंदोलन के बाद एमएसपी पर कानून बनाने की भी आपने बगावत किया था परंतु देश की जनता आज चर्म तबाही बर्बादी महंगाई लूट दमन उन्माद उत्पाद और नफरत के दौड़ से भयंकर दौर से गुजर रही है,रसोई गैस की कीमत तेरा ₹1300 प्रति सिलेंडर का भाव पार कर गई है विगत 75 वर्षों में बेरोजगारी दर भी अपने चरम पर है,दलित गरीबों की आवास एवं खाद्य सुरक्षा योजना में भी लगातार कटौती की जा रही है,सामाजिक कल्याण की नीति को तर्कसंगत बनाने हेतु जाति आधारित गणना से भी आपने इनकार कर दिया बिहार सरकार ने इसे अपनी पहल करनी पर शुरू किया था लेकिन साजिसन उसे भी रोक दिया गया है

Advertisements

बिहार में महागठबंधन के राजद जदयू कांग्रेस भाकपा माले सीपीआई और सीपीएन के संयुक्त आवाहन पर निम्नलिखित मांगों को मनाने के लिए लोगों ने बात रखी हमारी मांगे केंद्र सरकार द्वारा देश स्तर पर जातीय गणना करवाने से इनकार के बाद बिहार सरकार दे जातीय गणना शुरुआत करवाई लेकिन भाजपा के ही लोगों ने कोर्ट का इस्तेमाल कर उस पर रोक लगवा दी हम बिहार सहित पूरे देश में जातीय जनगणना करवाने की मांग करते हैं दूसरा देश में लगातार बढ़ती महंगाई से जनता बेहद परेशान है नियंत्रण की जरूरत है 3 2014 में आप की सरकार में हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था लेकिन हकीकत में युवाओं को अग्निपथ योजना में ढकेल दिया गया हमारी मांग है

कि युवाओं के लिए सम्मानजनक व स्थाई रोजगार की व्यवस्था की जाए केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी पार्टियों और सरकार के विरोध करने वाले के खिलाफ संवैधानिक संस्थाओं का लगातार दुरुपयोग हो रहा है इस पर रोक लगाई जाए,किसानों की आय दोगुनी करने और एसपी को कानूनी मान्यता देने का वादा पूरा किया जाए ,उन्माद उत्पाद और नफरत विभाजन की राजनीति पर रोक लगाई जाए मनरेगा सहित दलित गरीबों की आवास एवं खदान की के मध्य में लगातार कटौती हो रही है इस पर इस पर रोक लगाई जाए यह मांगे सभी वक्ताओं ने कहा 24 केंद्र की भाजपा सरकार को बेदखल करने का संकल्प लिया और सभा के बाद संपतचक प्रखंड विकास पदाधिकारी को 5 सदस्य टीम ने स्मार पत्र संख्या जिसमें राजद संपतचक नगर अध्यक्ष अमित कुमार, प्रखंड अध्यक्ष बखोरी यादव, माले के प्रखंड सचिव सत्यानंद कुमार, जेम्स कुमार यादव ,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार थे।

Related posts

श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया

अपराधियों ने जमकर पिटाई की जिससे मुस्कान किन्नर गंभीर रूप से घायल!