सुरक्षित गर्भपात हर महिला का हैं अधिकार : विजया लक्ष्मी

फूलवारीशरीफ(अजित यादव): अंतरराष्ट्रीय संस्था आईपास डेवलोपमेन्ट फाउंडेशन के द्वारा सोमवार को फुलवारी शरीफ ब्लॉक के परसा गाँव में 30 जीविका दीदियों का उन्मुखीकरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विजया लक्ष्मी ने कि और जीविका दिदियों को सुरक्षित गर्भपात के बारे में बताया. साथ ही गर्भपात के कानून की भी जानकारी उपलब्ध करवाई. सुरक्षित गर्भपात के ऊपर चर्चा करते हुए लक्ष्मी ने कहा कि निजी एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों से जिझक के कारण सेवा ना लेने के कारण भारी संख्या में महिलाओं को असुरक्षित गर्भपात के लिए विवश होने पड़ता है. मौके पे समता ग्राम सेवा संस्थान के कार्यकर्ता श्याम कुमार और ऋषव सिंह राठौड़ मौजूद थे।

Advertisements

Related posts

काली पूजा को लेकर बीडीओ व सीओ ने मंदिर और मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

शेखपुरा गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर होगा घोड़ा रेस, देखना है घोड़े की रोमांचक दौड़ तो यहां आइये

लालू प्रसाद ने कभी भी उन्मादी और नफरती शक्तियों से समझौता नहीं किया : जगदानन्द सिंह