पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): कठौतिया गली में स्तिथ यह मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर में आज रुद्रा अभिषेक किया गया जो मंदिर के पुजारी द्वारा किया गया सावन मास शुरू होते ही शिवालयों में पूजा अर्चना करने वाले शिव भक्तों का तांता लगा रहता है वहीं सावन मास में आज रुद्रा अभिषेक किया गया इस अवसर पर सभी शिवालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है पूजा अर्चना कर रहे है तो दूसरी तरफ सभी शिवालय में सावन मास शुरू होते ही बाबा भोलेनाथ का श्रृंगार अलग अलग तरह से किया जाता है।वहीं पटना सिटी के कठोतिया गली स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का श्रृंगार पुरे सावन महीना अलग अलग रूप में श्रृंगार किया जाता है। जो अदभुत लग रहा था।
कई वर्षो से बाबा का सेवा में लगे है मंदिर पुजारी 62 बाबा ने बताया, की पटना सिटी के कठौतिया गली में स्तिथ यह मंदिर दो सौ वर्षों स्थापित है इस मंदिर का नाम, काशी विश्वनाथ मंदिर है इस मंदिर में भगवान शिव के सामने नंदी महाराज और भगवान शिव के पीछे हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है इस मंदिर में श्रद्धालु दूर-दूर से आकर अपनी मनोकामना भगवान शिव को बताते हैं और इस सावन के महीने में या शिवलिंग महीने दिन तक जागृत रहता है और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है भगवान शिव की आराधना में लोग हो जाते हैं मंदिर परिसर इस सावन के महोत्सव में भगवान शिव का प्रतिदिन ताज सैया किया जाता है साथ में नंदी महाराज को भी प्रतिदिन सजाया धजाया जाता है।। पौराणिक काल से ही इस मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को सुख समृद्धि और आनंद का अनुभव प्राप्त होता है लोग यहां आते तो है मंदिर दर्शन करने के लिए लेकिन भगवान शिव की आराधना में लीन हो जाते हैं