फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) नगर थाना क्षेत्र के विकास विहार कॉलोनी, वार्ड-3 में मंगलवार देर रात पांच नकाबपोश बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर में घुसकर लूटपाट की. लुटेरों ने परिवार को बंधक बनाने के बाद घर से नकदी और गहने लूटे, साथ ही घर में आराम से खाना खाया और कोल्ड ड्रिंक पीकर फरार हो गए. घटना 2 अप्रैल की आधी रात की बताई जा रही है.स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताई और पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.
पीड़ित अरुण कुमार (उम्र 69 वर्ष), पिता स्व. श्री गंगेश्वर प्रसाद, जो वर्ष 2006 में सेवानिवृत्त हुए थे, अपनी पत्नी के साथ घर में सो रहे थे.देर रात करीब डेढ़ बजे पांच कि संख्या मे रहे बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया और हसुआ के दम पर उन्हें धमकाते हुए लूटपाट की. पीड़ित सेवानिवृत कर्मचारी की पत्नी ने बताया कि नकदी: ₹20,000/-सोने की चेन और कान की बाली: कुल 2 तोला,चादी की पायल: 10 भर,कीमती कपड़े और अन्य सामान लेकर भाग गए. इतना ही नहीं घर में तोड़फोड़ की और सीसीटीवी कैमरा भी ले गए. इसका पहले फ्रिज से खाना खाया कोल्ड ड्रिंक भी पी.
घटना के बाद परिवार ने फुलवारी शरीफ थाना को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.