अरहर की फसल में लगी आग, दो बीघा खेत जलकर राख


फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारी टोला में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने एक किसान के खेत में आग लगा दी, जिससे दो बीघा में लगी अरहर की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार, किसान कामेश्वर महतो के खेत में मंगलवार रात आग लगाई गई, जिससे उनकी पूरी फसल नष्ट हो गई.आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल बुलाने का भी मौका नहीं मिल पाया. जब तक किसान और ग्रामीण वहां पहुंचे, तब तक खेत की फसल पूरी तरह जल चुकी थी.

Advertisements

किसान कामेश्वर महतो ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें इस नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा दिया जाए.स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस से दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

गौरीचक थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि खेत में आग लग जाने की सूचना उन्हें भी मिली है.फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आगजनी की घटना के पीछे किन लोगों का हाथ है.

Related posts

प्रखंड कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में मना श्री राम जन्मोत्सव

रामनवमी पर वंशी हनुमान मंदिर में अखण्ड कीर्तन एवं भव्य भंडारा

बसमतिया पुलिस ने शराब के साथ दो अंतर जिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया