सऊदी अरब के मदीना के समीप उमराह के दौरान भारतीय जायरीन की बस दुर्घटना में हुई मौत पर राजद परिवार ने संवेदना प्रकट की

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पटना&comma; &lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;<&sol;strong> राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद&comma; पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी&comma; पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव&comma; सांसद डॉक्टर मीसा भारती&comma;प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल&comma; राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह&comma; श्री उदय नारायण चौधरी&comma; राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी&comma; राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रोफेसर मनोज कुमार झा&comma;राष्ट्रीय महासचिव सैयद फैसल अली&comma;भोला यादव&comma; सांसद श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव&comma; श्री संजय यादव&comma; राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह&comma;प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन&comma; प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू&comma; प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव&comma; प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने सऊदी अरब के मदीना में उमराह के दौरान यात्रियों की बस डीज़ल टैंकर से टकरा गई &comma; जिससे आग की चपेट में आने से 42 भारतीयों जायरीन की उमराह के दौरान मौत हो गई।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>ये दुर्घटना मदीना से 27 किलोमीटर दूर अल मुफरिहात में उमराह के दौरान हुई। नेताओं ने इस दुर्धटना पर दुख प्रकट करते हुए सभी जायरीन के लिए मगफिरत की दुआ की और अल्लाह से मरहूम हाजियों की मगफिरत के साथ अहले खाना को गम सहने की और इस गम की घड़ी में राष्ट्रीय जनता दल पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

गौरीचक में छापामारी, 30 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ चार गिरफ्तार!

मिट्टी की सेहत बचाना सभी का दायित्व, किसानों को हर सुविधा मिलेगा : कृषि मंत्री