रितेश कुमार सिंह का IIT कानपुर में पीएचडी में चयन

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>बलिया&comma; संजय कुमार तिवारी &colon; मनियर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जिगनी&comma;पोस्ट बड़ागांव निवासी रितेश कुमार सिंह पुत्र उमेश कांत सिंह का चयन देश के प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान &lpar;IIT&rpar; कानपुर के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज &lpar;DoMS&rpar; में पीएचडी प्रोग्राम के लिए हुआ है।यह पूरे जिले और क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है।<br><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>रितेश की प्रारंभिक शिक्षा कुंवर कॉन्वेंट स्कूल&comma;सहतवार से हुई इसके बाद उन्होंने कक्षा 12वीं सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा बलिया से पूरी की।स्नातक &lpar;B&period;Com&rpar; की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से और स्नातकोत्तर &lpar;M&period;Com&rpar; की पढ़ाई काशी हिंदू विश्वविद्यालय &lpar;BHU&rpar; से की।उन्होंने महाकुंभ मेला 2025 में यंग प्रोफेशनल के रूप में 6 महीने कार्य किया और UGC-NET JRF परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।रितेश इस उपलब्धि का श्रेय ईश्वर&comma; माता-पिता&comma;बड़े पापा-बड़ी मम्मी और बड़े भाइयों को देते हैं।उनका सपना भविष्य में प्रोफेसर बनने का है।इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता और बड़े भाइयों मे प्रवीण सिंह&comma; नवीन सिंह&comma;संजीव सिंह&comma;अजीत सिंह&comma;रिंकू सिंह&comma;राहुल सिंह तथा मनीष सिंह &OpenCurlyQuote;अप्पू’ ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

किसानों की फसल नुकसान का नही मिला मूवावजा तो सदन में उठाऊंगा मामला – रमाशंकर विद्यार्थी

विद्यालयों की अवसंरचना सुधार हेतु “बंधु महल” ने शिक्षिका रीना त्रिपाठी को किया सम्मानित

मिशन शक्ति के तहत किया बच्चों को जागरूक : रीना त्रिपाठी