काली पूजा को लेकर बीडीओ व सीओ ने मंदिर और मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अररिया, रंजीत ठाकुर काली पूजा के सफल आयोजन को लेकर बीडीओ शशि भूषण सुमन एवं सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बुधवार को जयनगर काली मंदिर का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने पूजा समिति के साथ-साथ स्थानीय लोगों से शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ पूजा एवं मेला आयोजन का निर्देश दिया। पदाधिकारी ने दुकानों एवं आसपास साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था करने,सीसीटीवी कैमरा लगाने,उच्च गुणवत्ता वाले एनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था करने का निर्देश पूजा समिति के लोगों को दिया।

Advertisements

बीडीओ ने कहा कि मेले में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है,ताकि पूजा करने वाले एवं मेला घूमने के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो। मौके पर मुख्य पुजारी तारानंद झा,रंजन चौधरी,समीर मिश्रा,आशीष झा,अजय झा,नीरज मिश्रा,धनंजय झा,ऋतिक झा,बिट्टू चौधरी,आलोक वत्स,बिट्टू झा,मुरारी वत्स,गोल्डी, मनभावन,मन्नू,सन्नी,रोशन,गुलशन,केशव,राकेश,नीरज मिट्टू मेहता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related posts

शेखपुरा गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर होगा घोड़ा रेस, देखना है घोड़े की रोमांचक दौड़ तो यहां आइये

लालू प्रसाद ने कभी भी उन्मादी और नफरती शक्तियों से समझौता नहीं किया : जगदानन्द सिंह

सरकारी विद्यालय में बच्चों ने रंगोली बनाकर मनाया दीपोत्सव