युवा खिलाड़ियों को अवसर देने की मुहिम है रणधीर वर्मा क्रिकेट चैंपियनशिप

बिहार(न्यूज क्राइम 24): जांबाज पुलिस अधिकारी शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की जयंती पर 03 फरवरी से 11 फरवरी तक रणधीर वर्मा फाउंडेशन के तत्वावधान में संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में आयोजित अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता के ट्रॉफी का अनावरण आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह रणधीर वर्मा फाउंडेशन के सचिव श्री सतीश राजू जी द्वारा फ्रेजर रोड स्थित फाउंडेशन कार्यालय में किया गया।

इस अवसर पर राज्य के खेल प्रेमियों के अलावे भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद थे।ट्रॉफी अनावरण के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह रणधीर वर्मा फाउंडेशन के सचिव श्री सतीश राजू जी ने कहा की रणधीर वर्मा जी स्वयं एक बेहतरीन क्रिकेटर थे और इस लिए उनके जयंती एवं बलिदान दिवस पर प्रत्येक वर्ष खेल का आयोजन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया जाता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के खेल के प्रति उदासीनता को देखते हुए ऐसे आयोजन की आवश्यकता आ पड़ी है जिसमें युवा खिलाड़ियों को खेल का अवसर उपलब्ध कराने के साथ खेल से जुड़े रहने के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित कराना मुख्य उदेश्य है।

अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता के ट्रॉफी का अनावरण के अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश पासवान, राजीव रंजन यादव, आनंद सिन्हा, सुमित शर्मा एवं कार्यक्रम के संयोजक विकास कुमार सिंह,सुशिल कुमार, संजीव कुमार उपस्थित थे।

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव